खाली नहीं गया कोई बालाजी के द्वार से
मेरे बालाजी झोली भरते है सबकी प्यार से..
भक्तों के मतवाले बाबा भण्डारे भरपूर करे
दान दया का देने वाले दुनिया मे मशहूर करे
लाखों प्राणी तर गये है इनके उपकार से
मेरे बाला जी ..........................................
शंकर का अवतारी बाबा बड़ा ही देव महान है
राम नाम की जपते माला इनकी ये पहचान है
धरती गूजें अम्बर गूजें इनकी जय-जय कार से
मेरे बाला जी ..........................................
एक पते की बात बताऊ इनसे नेह लगाओ जी
ऐ भक्तों कुछ करके तुम भी इनसे काम निकालो जी
जो मागो सो मिल जाता शिव के अवतार से
मेरे बाला जी ..........................................
खाली नहीं गया कोई बाला जी के द्वार से
मेरे बाला जी झोली भरते है सबकी प्यार से
0 comments:
Post a Comment