मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे सुन पवनपुत्र प्रभु मेरे ।
बाबा तेरे बिन मेरा कौन यहा प्रभु तुमहें छोड़ मै जाऊ कहा
मै तो आन पड हुं दर तेरे सुन पवनपुत्र प्रभु मेरे
मेरा कोई ना...................
मैंने जन्म लिया जग मै आया प्रभु तेरी दया से सबकुछ पाया
तुने किये उपकार घनेरे सुन पवनपुत्र प्रभु मेरे
मेरा कोई ना................
हरि आ जाओ बाबा आ जाओ अब और ना मुझको तरसाओ
काटो दुख के दिनो के फेरे सुन पवनपुत्र प्रभु मेरे
मेरा कोई ना.............
जिस दिन से दुनिया मे आया मैने पलभर चैन नही पाया
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे सुन पवनपुत्र प्रभु मेरे
मेरा कोई ना.................
मेरा धरम का मारग छूट गया प्रभु कष्ट ने मुझको घेर लिया
मैने जतन किये बहुतेरे सुन पवनपुत्र प्रभु मेरे
मेरा कोई ना..............
मेरे सारे सहारे छूट गये बाबा तुम भी मुझस रूठ गये
आओ करने दूर अधेरे सुन पवनपुत्र प्रभु मेरे
मेरा कोई ना..............
0 comments:
Post a Comment